खाली हुई सीटों पर उपचुनाव की तैयारी, दावेदार तैयार

खाली हुई सीटों पर उपचुनाव की तैयारी, दावेदार तैयार

भोपाल, लोकसभा चुनाव खत्म होते ही उपचुनाव की चर्चा जोरों पर शुरू हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विधायक से सांसद बन गए हैं और राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया अब गुना से लोकसभा का चुनाव जीत गए हैं। इन नेताओं की जगह कौन लेगा, यह बड़ा सवाल है। वहीं इन स्थानों पर कब्जा जमाने की कोशिश भी शुरू हो गई है।

इस चुनाव में कांग्रेस के पांच विधायक और एक राज्यसभा सदस्य को हार का सामना करना पड़ा है। राज्य की 29 लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल कर इतिहास रच दिया है। इस चुनाव में दो सदनों के निर्वाचित सदस्य भी निर्वाचित हुए हैं। इनमें एक हैं पूर्व मुख्यमंत्री और बुधनी से विधायक शिवराज सिंह चौहान, जो विदिशा से लोकसभा का चुनाव जीते हैं। वहीं राज्यसभा सदस्य व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना से लोकसभा का चुनाव जीत गए हैं।

कई दावेदारों के नाम आ रहे हैं सामने

पूर्व मुख्यमंत्री चौहान के लोकसभा का चुनाव जीतने पर बुधनी विधानसभा सीट रिक्त होगी, इसी तरह सिंधिया के गुना से निर्वाचित होने पर राज्यसभा सीट रिक्त होगी। इन दोनों स्थानों पर परिणाम आते ही कई नेताओं ने जोर आजमाइश भी शुरू कर दी है। दोनों नेताओं के लोकसभा की सदस्यता लेने और विधानसभा व राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद राजनीतिक हल्के में हलचल शुरू हो गई है।

कांग्रेस के दिग्गज हार गए चुनाव

मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव में 6 विधायकों और दो राज्यसभा सदस्यों ने भाग्य आजमाया था। इनमें से सिर्फ शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया को ही सफलता मिली। 
ज्ञात हो कि राज्य में हुए लोकसभा चुनाव में सभी 29 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है। प्रदेश में यह पहला मौका है जब भाजपा को इतनी बड़ी सफलता मिली है। इससे 2014 के चुनाव में भाजपा ने 27 और 2019 के लोकसभा चुनाव में 28 स्थानों पर जीत हासिल की थी।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट