होंडा अमेज कार से 20 पेटी अवैध शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

होंडा अमेज कार से 20 पेटी अवैध शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

awdhesh dandotia
मुरैना। जिले की बागचीनी थाना पुलिस ने बुधवार की शाम चेकिंग के दौरान होंडा अमेज कार से 20 पेटी अवैध शराब बरामद करते हुए 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है। बरामद शराब की कीमत 80 हजार रुपए बताई गई है।
बागचीनी थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक होंडा अमेज कार से अवैध शराब खपाने के लिए लाई जा रही है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम ने क्षेत्र में चेकिंग लगे और एक सफेद रंग की होण्डा अमेज कार आती हुई दिखी दी, जिसे फोर्स की मदद से रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन चालक कार को तेज रफ्तार में चलाकर भागने की कोशिश करने लगा, जिसे पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए पकड़ लिया। उक्त गाड़ी में वाहन चालक के अलावा एक व्यक्ति और बैठा हुआ था। पुलिस ने तलाशी के दौरान कार के अंदर से 20 पेटी शराब बरामद की है, जिसमें 12 पेटी देशी लाल मसाला व 08 पेटी देशी प्लेन शराब की थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है तथा 20 पेटी अवैध शराब कीमत 80,000 रूपए एवं होंडा अमेज गाड़ी कीमत 2,50,000 रूपए जप्त करते हुए आबकारी एक्ट का मामला दर्ज किया है।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट