स्वदेशी विमान वाहक विक्रांत: नौसेना को मिला पहला स्वदेशी एयरक्राफ्ट

स्वदेशी विमान वाहक विक्रांत: नौसेना को मिला पहला स्वदेशी एयरक्राफ्ट

नई दिल्ली। भारतीय नौसेना ने गुरुवार को कोच्चि में कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड से स्वदेशी विमान वाहक विक्रांत हासिल किया। भारतीय नौसेना ने अपने बिल्डर कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड, कोच्चि से प्रतिष्ठित स्वदेशी विमान वाहक  विक्रांत प्राप्त कर आज समुद्री इतिहास रच दिया है। विक्रांत की डिलीवरी के साथ ही भारत उन चुनिंदा देशों के समूह में शामिल हो गया है जिनके पास स्वदेशी रूप से विमान वाहक डिजाइन और निर्माण करने की क्षमता है। नौसेना ने कहा, भारतीय नौसेना के इन-हाउस डायरेक्टरेट ऑफ नेवल डिजाइन द्वारा डिजाइन किया गया और सीएसएल द्वारा निर्मित इस वाहक का नाम उसके शानदार पूर्ववर्ती भारत के पहले एयरक्राफ्ट कैरियर के नाम पर रखा गया है, जिसने 1971 के युद्ध में भूमिका में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।