मोदी मय हुआ भोपाल, प्रधानमंत्री के साथ रथ पर सवार रहे सीएम मोहन और आलोक शर्मा

मोदी मय हुआ भोपाल, प्रधानमंत्री के साथ रथ पर सवार रहे सीएम मोहन और आलोक शर्मा

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को भोपाल में मेगा रोड शो किया और जनता से भाजपा को जिताने की अपील की। इसके साथ पीएम मोदी ने पहले हरदा और सागर में जनसभा को संबोधित किया। भोपाल में पीएम मोदी के रोड शो में भारी भीड़ पहुंची और हर तरफ फिर एक बार मोदी सरकार और अबकी बार 400 सौ पार के साथ जय श्री राम के नारे सुनाई दे रहे थे।

पीएम मोदी का भोपाल वासियों ने दिल खोलकर स्वागत किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रोड शो भोपाल के मालवीय नगर के एयरटेल ऑफिस से शुरु हुआ तो भोपाल वासियों ने दिल खोलकर स्वागत किया। पीएम मोदी पर रोड शो के दौरान जगह जगह फूल बरसाए गए, रोड के दोनों तरफ लोग पीएम नरेन्द्र मोदी का स्वागत करने के लिए खड़े थे। पीएम नरेन्द्र मोदी ने भी हाथ हिलाकर और हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन किया। नरेन्द्र मोदी रथ पर सवार कमल का फूल लिए लोगों से कमल यानी भाजपा को वोट देने की अपील कर रहे थे। रथ पर पीएम मोदी के साथ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा भी मौजूद रहे। न्यू मार्केट के व्यापारियों व इंतजार कर रहे लोगों ने मोदी मोदी के नारे लगाकर प्रधानमंत्री मोदी का दिल खोलकर स्वागत किया।

कुछ भी नहीं बोले, इशारे में की वोट देने की अपील

प्रधानमंत्री ने रोड शो के दौरान कुछ नहीं बोले, लेकिन इशारों में लोगों से भाजपा को वोट देने का संदेश दे गए। पीएम के साथ खुले रथ पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा मौजूद रहे। उनके हाथ में एक टॉर्च नुमा कमल का फूल था, वह लगातार चुनाव चिन्ह को हिलाते दिखाई दिए। साथ में मुख्यमंत्री डॉ मोहन भी कमल के मोमेंट को हिलाते हुए दिखाई दिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई बार दोनों हाथ जोड़कर लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया। लोगों ने जगह जगह फूल बरसा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत भी किया।

अलग-अलग संगठन के प्रतिनिधियों ने भी प्रधानमंत्री का स्वागत किया

भोपाल में रोड शो के दौरान करीब सवा किमी की लंबाई में दोनों ओर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। इस दौरान अलग-अलग संगठन के प्रतिनिधियों ने भी प्रधानमंत्री का स्वागत किया। नानके पेट्रोल पंप के पास रोड शो समाप्त होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्मार्ट सिटी रोड अटल पथ से होते हुए स्टेट हैंगर के लिए रवाना हो गए। वहां से भी वायुयान में सवार होकर दिल्ली के लिए रवाना हुए।

सागर और हरदा में भी पीएम मोदी ने की सभा

आपको बता दें कि इससे पहले बुधवार को सुबह नरेंद्र मोदी प्रचार करने के लिए सागर लोकसभा सीट भी पहुंचे। उसके बाद उन्होंने बैतूल लोकसभा के अंतर्गत आने वाले हरदा के एक गांव में चुनावी सभा को भी संबोधित किया।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट