पुलिस की अवैध वसूली के चलते वृद्ध महिला ने दी आत्महत्या की धमकी

पुलिस की अवैध वसूली के चलते वृद्ध महिला ने दी आत्महत्या की धमकी

घरवालों से लिए 20000 रूपए, मुरैना पुलिस के कारनामे सुर्खियों में 

awdhesh dandotiya
मुरैना। पिछले कुछ वर्षों से मुरैना जिले की पुलिस की कार्य प्रणाली पर लगातार सवाल उठ रहे हैं और पीडि़त लोग अधिकारियों को पुलिस कर्मियों के जुल्म की दास्तान बता रहे हैं, लेकिन अधिकारी मौन बैठकर तमाशा देख रहे हैं। ऐसे ही दो मामले सामने आए हैं, जिसमें पुलिस द्वारा एक मिठाई कारीगर को चोर बताकर उसकी जमकर मारपीट कर दी गई और छोडऩे के लिए 20000 रूपए ले लिए। वहीं दूसरा मामला सिहोनियां थाने का है, जिसमें एक युवक को पुलिस जब चाहे आम्र्स एक्ट के प्रकरण में अंदर कर देती है और झूठा केस दर्ज करने के नाम पर बार-बार वसूली करती है। पीडि़त युवक की वृद्ध मां ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को शिकायत कर आत्महत्या करने की धमकी दी है।

पीडि़त युवक सोनेराम पुत्र चंदन प्रजापति निवासी काशी बाबा कॉलोनी जौरा खुर्द ने बताया कि 17 मई रात्रि 8:30 बजे वह चंबल कॉलोनी भाजपा कार्यालय सिंह के बंगले के पास काम से गया था, तभी कोतवाली पुलिस का एक वर्दीवाला एवं दो बिना वर्दी वाले आए और चोर कहते हुए उसकी जमकर मारपीट कर दी, जिससे उसके दाएं तरफ गाल में आंख के पास चोट आई। पुलिस कर्मियों द्वारा उसे छोडऩे के लिए उसके परिवार से 20000 रूपए ले लिए और तब जाकर छोडा तथा कहा कि घटना के संबंध में किसी को बताया तो झूठ केस में फसा देंगे। पीडि़त मिठाई कारीगर ने समाचार पत्रों को आवेदन देकर पुलिस अधीक्षक से कार्यवाही की मांग की है।

इधर सिहोनियां थाना क्षेत्र के ग्राम पीपल पुरावास खुर्द निवासी श्रीमती नारायणी पत्नी राम खिलाड़ी माहौर 60 वर्ष ने पुलिस अधीक्षक सहित मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक, मानव अधिकार आयोग के अलावा तमाम लोगों को शिकायत भेज कर बताया है कि सिहोनियां थाना पुलिस द्वारा उसके परिवार से रंजिश रखने वाले कुछ लोगों से मिलकर उसके पुत्र रवि को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर अवैध वसूली की जा रही है। महिला ने शिकायत में कहा है कि अभी तीन बार पुलिस कर्मचारी 70000 रुपए ले चुके हैं तथा आए दिन उसके परिवार एवं पुत्र को परेशान कर रहे हैं। महिला ने बताया है कि घर की आर्थिक स्थिति काफी खराब है और पुलिस के लोग अवैध वसूली में लगे हुए हैं। वृद्ध महिला ने ज्ञापन में आत्महत्या करने की धमकी दी है।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट