इमरती देवी कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताने की बात कर रहीं है, वायरल आडियो से हलचल

इमरती देवी कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताने की बात कर रहीं है, वायरल आडियो से हलचल

ग्वालियर, पूर्व मंत्री इमरती देवी एक बार फिर से विवादों में हैं। एक ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें इमरती देवी कांग्रेस उम्मीदवारों को सपोर्ट करने की बात कहती सुनाई दे रही हैं। वहीं जब इमरती देवी से इस बारे में पूंछा गया तो उन्होंने वायरल ऑडियो को झूठा व फर्जी करार दिया। 

सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो हो रहे आडियो में सुनाई दे रहा है कि कथित तौर पर इमरती देवी ग्वालियर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक और भिंड लोकसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार फूल सिंह बरैया के पक्ष में वोट डालने को बोल रही हैं। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि वायरल आडियो में इमरती देवी अनुसूचित जाति वर्ग से अपील कर रही हैं कि वे भिंड में फूल सिंह बरैया का सपोर्ट करें और उनको चुनाव जितवा दें।

इसके कारण भांडेर विधानसभा सीट खाली हो जाएगी और फिर उनको बीजेपी के टिकट पर भांडेर से चुनाव लड़ने का अवसर मिल जाएगा। वहीं इमरती देवी ग्वालियर से कांग्रेस उम्मीदवार प्रवीण पाठक को भी जिताने की बात करती सुनाई देती हैं। इमरती देवी ने वायरल ऑडियो में खुद की आवाज होने से साफ इनकार कर दिया। उनका कहना है कि उनके नाम पर ऐसे तमाम ऑडियो, वीडियो सोशल मीडिया पर फर्जी तरीके से वायरल किए जाते रहे हैं, इस बार भी ऐसा ही किया गया है।

बीजेपी के नेताओं से नाराज हैं इमरती

वायरल ऑडियो में इमरती देवी कभी ग्वालियर से बीजेपी उम्मीदवार भारत सिंह कुशवाहा से कुछ मुद्दों को लेकर नाराजगी जाहिर करती सुनाई देती हैं तो कुछ डबरा और दतिया क्षेत्र के बड़े बीजेपी नेताओं की हरकतों को लेकर बात करती हैं। 

फर्जी ऑडियो को वायरल करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगी

इस वायरल ऑडियो को फर्जी बताते हुए कह रही हैं कि वे चंदेरी और अशोकनगर में ज्योतिरादित्य सिंधिया का चुनाव प्रचार कर रही हैं, वहां से वापस आने पर वे ग्वालियर एसपी से मिलकर इस फर्जी ऑडियो को वायरल करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगी।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट