पुलिस ने बिना रॉयल्टी के गिट्टी के डंपर को पकड़ा
awdhesh dandotia
मुरैना/जौरा। स्थानीय पुलिस द्वारा बिना रॉयल्टी के अवैध रूप से भरकर डंपर में ले जा रही गिट्टी को डंपर सहित पकड़ा गया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एमएस रोड पर डंपर क्रमांक एमपी 07-7933 जा रहा था। पुलिस टीम ने रोककर डंपर चालक अनवर खान से गिट्टी की रॉयल्टी की रसीद मांगी जो अनवर खान के पास नहीं थी जिसपर से गिट्टी से भरे हुए डंपर को थाने लाकर खनिज नियमों की धाराओं के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया गया है।