पगारा चेकिंग पॉइंट पर पुलिस ने ट्रक चालक से जप्त किए एक लाख रूपए

पगारा चेकिंग पॉइंट पर पुलिस ने ट्रक चालक से जप्त किए एक लाख रूपए

awdhesh dandotia
मुरैना/जौरा। जौरा लोकसभा चुनाव एवं आदर्श आचार संहिता के दौरान स्थानीय पुलिस द्वारा पगार चेकिंग पॉइंट पर एक ट्रक चालक से 1 लाख 2500 रुपए की राशि जप्त की। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 9 अप्रैल को पगारा चेकिंग पॉइंट पर ट्रक नहर किनारे द्वारा की तरफ आ रहा था। पॉइंट पर चेकिंग के दौरान ट्रक चालक वाहिद अली पुत्र इंसाफ अली 26 वर्ष निवासी सरमथुरा जिला धौलपुर राजस्थान से नगद 102500 की राशि मिली। वाहिद अली उक्त राशि का हिसाब नहीं बता पाया। उसका कहना था कि यह राशि उसे भाड़े के रूप में मिली है लेकिन एक लाख की राशि के कागजात भाड़े के प्रस्तुत नहीं कर सका जिसको लेकर टीम द्वार उक्त रूपयों को जप्त कर पंचनामा बनाया गया। इस दौरान नगर निरीक्षक उदयभान सिंह यादव, उप निरीक्षक चेतन सिंह, पंकज यादव, विवेक सिंह तोमर, गुलाब सिंह, कन्हैया सिंह सिकरवार, मुकेश सिंह कंसाना, प्रवीण शर्मा, तुलाराम टैगोर, अतुल व्यास, अतुल शर्मा, श्रीनिवास,  मातादीन, सतीश आदि की सराहनी भूमिका रही। 

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट