माहेश्वरी की स्मृति में आयोजित दो दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर में 8450 मरीजों का हुआ परीक्षण

माहेश्वरी की स्मृति में आयोजित दो दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर में 8450 मरीजों का हुआ परीक्षण

awdhesh dandotiya
मुरैना/जौरा। ओम श्री मनसा पूर्ण मनकामेश्वर महादेव परमार्थ लोक न्यास के तत्वाधान में श्रीमती मोहन प्यारी देवी माहेश्वरी की स्मृति में आयोजित दो दिवसीय चिकित्सा शिविर में 8450 मरीजों का परीक्षण किया गया। वहीं इस दो दिवसीय शिविर में 30 ऐसे बच्चों का ऑपरेशन के लिए चयन किया गया जिनके दिल में छेद की बीमारी है। नगर के समाजसेवी माहेश्वरी परिवार की श्रीमती मोहन प्यारी देवी की स्मृति में दो दिवसीय चिकित्सा शिविर का समापन 21 मई को किया गया। इस दो दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 8450 मरीजों का परीक्षण इंदौर के अरविंदो हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. विनोद भंडारी के नेतृत्व में उनके साथ आई 75 चिकित्सकों एवं 110 पैरामेडिकल स्टाफ की टीम द्वारा किया गया। शिविर के डायरेक्टर डॉ रवि महेश्वरी एवं ओम श्री मनसा पूर्ण मनकामेश्वर महादेव परमार्थ लोक न्यास के सचिव डॉ अशोक सिंघल ने यह भी बताया कि इस शिविर में 51 मोतियाबिंद नेत्र रोगियों के ऑपरेशन किए गए। वहीं 15 मरीजों का चयन ऑपरेशन के लिए किया गया जो घुटने की बीमारी से परेशान थे। उक्त 15 मरीजों का घुटना प्रत्यारोपण आगामी दिनों में इंदौर में निशुल्क किया जाएगा। शिविर की एक और खास बात यह भी रही कि 75 कैंसर रोगियों की भी जांच की गई जिनमें से एक रोगी की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसके उचित इलाज के लिए इंदौर ले जाया जाएगा। समाजसेवी संस्थाओं एवं समाजसेवियों के सहयोग से इसी शिविर में चार दर्जन यूनिट रक्तदान भी किया गया। वहीं 120 दंत रोगियों की जांच कर उन्हें उचित सलाह एवं दवाइयां भी प्रदान की गई। इसी शिविर में 144 मरीजों की सोनोग्राफी सहित अन्य  जांचें भी की गई। शिविर में आए 2288 मरीजों की पैथोलॉजी भी जांच के लिए लिए गए। 96 मरीजों की मैमोग्राफी, 7 मरीजों की सिविल बायोप्सी, 438 डेंटल मरीजों की, 155 ब्रेस्ट कैंसर के मरीजों की नि:शुल्क जांच की गई। इसके अलावा 165 सर्वाइकल कैंसर के मरीज का उपचार किया गया। समाज सेवा के रूप में प्रसिद्ध इस माहेश्वरी परिवार की ओर से सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति माननीय जितेंद्र कुमार महेश्वरी ने प्रत्येक मरीज से उनका हाल-चाल भी पूछा व उनका हौसला भी बढ़ाया। उनका यह भी कहना था कि उन्हें निश्चित रूप से की सक्रियता समाज सेवा एवं पीडि़त मानव की सेवा सराहनीय है। शिविर में अपनी पूरी टीम के साथ आए अरविन्दों हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर विनोद भंडारी ने कहा कि जौरा में आकर में यहां के नागरिकों समाजसेवियों ने जो सहयोग किया है वह बेहद काबिले तारीफ है। डॉ. भंडारी का यह भी कहना था कि इस तरह के शिविरों का आयोजन समाज सेवा पीडि़त मानव की सेवा का बहुत अच्छा उदाहरण है। इस निशुल्क शिविर के डायरेक्टर डॉक्टर रवि माहेश्वरी एवं परमार्थ न्यास के सचिव डॉ अशोक सिंघल ने शिविर में दिए गए अभूतपूर्व सहयोग के लिए सभी का आभार भी व्यक्त किया। शिविर में समापन के अवसर पर मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीशगण एमआर फड़के, विनय सर्राफा, संजीव कॉलगांवकर, आरसी वार्ष्णेय, आर वाणी, जिला एवं सत्र न्यायाधीश ग्वालियर पीसी गुप्ता जिला एवं सत्र न्यायाधीश मुरैना राजाराम भारती, न्यायाधीशगण अनिल पाठक, अनुज त्यागी, श्रीमती सुषमा त्रिपाठी, महेश त्रिपाठी, शिवकुमार डाबर एवं कलेक्टर अंकित अस्थाना, ग्वालियर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान, एसडीएम प्रदीप सिंह तोमर, तहसीलदार कल्पना कुशवाह, सीएमओ रेहान अली जैदी, सीएमएचओ राकेश शर्मा, युवा समाजसेवी उच्च न्यायालय की अधिवक्ता अंकुर माहेश्वरी, एडवोकेट आशुतोष महेश्वरी, जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव अतुल माहेश्वरी, डॉ. आशीष माहेश्वरी, डॉ. दीक्षा महेश्वरी, परमार्थ न्यायाधीश के नवीन अध्यक्ष जगदीश गोयल, इंदौर नवीन सचिव दीपक सिंघल, एक कदम मानवता टीम के एडवोकेट अरविंद पाराशर, रवि गोयल, वरिष्ठ पत्रकार जगदीश शुक्ला सहित अन्य समाजसेवी गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे। 

स्मृति एवं प्रशस्ति पत्र भी दिए 
इस विशाल निशुल्क नेत्र शिविर में अपनी सेवाएं देने वाले अरविंदो हॉस्पिटल के 75 चिकित्सकों एवं 110 पैरामेडिकल स्टाफ को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र भी न्यास की तरफ से दिए गए। इसी शिविर में अपनी सेवाएं देने वाले नगर परिषद के कर्मचारी, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी एवं अन्य विभागों के कर्मचारियों तथा एनसीसी कैडेट को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट