कांग्रेस जेपी अग्रवाल को हटाया, रणदीप सिंह सुरजेवाला होंगे मध्‍य प्रदेश के प्रभारी

कांग्रेस जेपी अग्रवाल को हटाया, रणदीप सिंह सुरजेवाला होंगे मध्‍य प्रदेश के प्रभारी

भोपाल। मध्‍य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने बड़ा बदलाव करते हुए मध्‍य प्रदेश कांग्रेस प्रभारी बदल दिया। पार्टी महासचिव जेपी अग्रवाल को प्रदेश प्रभारी के दायित्व से मुक्त करने के साथ रणदीप सिंह सुरजेवाला को वर्तमान दायित्व के साथ मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें पहले ही मध्य प्रदेश चुनाव के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाया जा चुका है।

जेपी अग्रवाल और कमल नाथ के बीच सब-कुछ ठीक नहीं चल रहा था
सूत्रों के अनुसार जेपी अग्रवाल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ के बीच सब-कुछ ठीक नहीं चल रहा था। जिला अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर हुई विवाद में उन्होंने नियुक्तियों को स्थगित कर दिया था पर बाद में कमल नाथ ने अध्यक्ष नियुक्त कर दिए और फिर पार्टी ने उनके आदेश जारी किए।

सक्रिय भूमिका में नजर नहीं आ रहे थे अग्रवाल 
इसी तरह कार्यक्रमों को लेकर भी मतांतर थे। यही कारण है कि वे कुछ समय से सक्रिय भूमिका में नजर नहीं आ रहे थे। जबकि, चुनाव के समय प्रदेश प्रभारी की बड़ी भूमिका होती है। पिछले दिनों कमल नाथ ने दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की थी और फिर प्रभारी बदलने का निर्णय लिया गया।

सुरेजवाला राहुल गांधी के विश्‍वस्‍त हैं 
सुरजेवाला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के विश्वस्त हैं। यही कारण है कि उन्हें पहले ही प्रदेश का वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाया जा चुका है। पार्टी पदाधिकारियों का कहना है कि वे अब मप्र विधानसभा चुनाव तक मध्य प्रदेश में ही अधिक समय देंगे।

भाजपा को वोट देने वाले और समर्थकों को बताया था राक्षस
सुरजेवाला पिछले दिनों हरियाणा के कैथल में दिए एक बयान को लेकर भाजपा के निशाने पर आए थे। उन्होंने कहा था कि भाजपा को वोट देने वाले और समर्थक राक्षस हैं और मैं इन्हें श्राप देता हूं। इसको लेकर भाजपा ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस की मानसिकता सामने आ गई है। जो करोड़ों-करोड़ लोग भाजपा को वोट देते हैं या समर्थन करते हैं, कांग्रेस ने उनका अपमान किया है और वे ही जवाब भी देंगे।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट